Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2018

RRB Technician 2018: 10+2 वाले किस जोन को चुने, पूरी जानकारी लें

10+2 (Math & Physics) वालो के लिए कुल सीटों का विवरण जैसा की पोस्ट का टाइटल देख कर आप समझ गए होंगे की मैं आज किस टॉपिक पर बात करने वाला हूँ. जी हाँ, यहाँ मैं सिर्फ वैसे कैंडिडेट की बात करने जा रहा हूँ जो 10+2 Math और Physics से हैं और उन्होंने Technician Grade-III Signal और Technician Grade-III Telecommunication पोस्ट के लिए आवेदन किया था. क्योंकि यह सारे कैंडिडेट्स सिर्फ इन दो पोस्ट के लिए ही आवेदन कर सकते थे. कुल रिक्ति 26000+ से 60000 होने के बाद इन लोगों के लिए एक अच्छा अवसर बना है. Qualify होने का चांस बढ़ गया है. 

ALP & Technician 2018 आर आर बी जोन और पसंदीदा पोस्ट का चुनाव करें

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने एक ऑफिसियल लिंक जारी कर दिया है जिसके इस्तेमाल कर के आप अपना ALP & Technician का फॉर्म ऑनलाइन कर सकते हैं. इस लिंक के द्वारा आप अपने पसंद का RRB Zone सेलेक्ट कर सकते है, Post Preference और, Bank Account Details को अपडेट कर सकते हैं. यह Online Form सिर्फ उन सभी लोगों को भरना है जिन्होंने Assistant Loco Pilot और Technician का एग्जाम दे चुके हैं. यह उन लोगों के लिए नहीं है जिन्होंने इस एग्जाम को नहीं दिया है. 

डाउनलोड करें रेलवे Group D Admit Card / कॉल लेटर 2018

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) एक-एक कर के सभी Exam का एडमिट कार्ड चार दिन पहले से ऑफिसिअल वेबसाइट पर उपलब्ध करा रहा है. कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए Railway Recruitment Board के ऑफिसिअल वेबसाइट पर जायें, अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि से लॉग इन करे और Admit Card Download कर ले. आपके सुबिधा के लिए यह लिंक इसी पेज में उपलब्ध करा दूंगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमे दिए हुए इंस्ट्रक्शन को जरुर पढ़े. इंस्ट्रक्शन हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में दिया हुआ है. इनमे से कुछ इम्पोर्टेन्ट इंस्ट्रक्शन को मैं यहाँ पर आपके लिए प्रोवाइड करा देता हूँ. परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले इसे जरुर पढ़ ले.