Skip to main content

ALP & Technician 2018 आर आर बी जोन और पसंदीदा पोस्ट का चुनाव करें

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने एक ऑफिसियल लिंक जारी कर दिया है जिसके इस्तेमाल कर के आप अपना ALP & Technician का फॉर्म ऑनलाइन कर सकते हैं. इस लिंक के द्वारा आप अपने पसंद का RRB Zone सेलेक्ट कर सकते है, Post Preference और, Bank Account Details को अपडेट कर सकते हैं. यह Online Form सिर्फ उन सभी लोगों को भरना है जिन्होंने Assistant Loco Pilot और Technician का एग्जाम दे चुके हैं. यह उन लोगों के लिए नहीं है जिन्होंने इस एग्जाम को नहीं दिया है. 

कुछ लोगो लोगों को यह लग रहा की यह CBT-2 का फॉर्म है  लेकिन यह ऑनलाइन फॉर्म CBT-1 का ही हिस्सा है, जहाँ फिर से एक बार मौका दिया जा रहा Post Preference, Trade और Bank Account Details भरने का. यह Online Form भरने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना है. अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि से लॉग इन करके जल्द से जल भर ले, क्योंकि अगर Server Problem हो जाती है तो फॉर्म भरने में बहुत परेशानी होगी.

फॉर्म कैसे भरें:

  • निचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
  • अपने Registration ID और Date of Birth से लॉग इन करें.
  • लॉग इन करने के बाद अपने पसंद का RRB Zone सेलेक्ट करें.
  • जैसे ही आप RRB Zone सेलेक्ट कर के Save & Next पर क्लिक करतें हैं, आपके शैक्षणिक योग्यता के अनुसार सभी पोस्ट का लिस्ट डिस्प्ले हो जायेगा.
  • आप यहाँ पर अपना Post Preference चुन सकते है, इसे चुनने के लिए Priority के निचे दिए गए बॉक्स में नंबर डालें. जैसी, यदि कोई भी पोस्ट आपकी पहली पसंद है तो उसके सामने दिए गए बॉक्स में 1 डालें, दूसरी पसंद के लिए 2, तीसरी पसंद के लिए 3, इस तरह आप अपनी पसंद के पोस्ट चुन सकतें हैं.
  • पसंदीदा पोस्ट का चुनाव करने के बाद निचे दिए हुए Confirm Button को दवाएं. इसे दवाने के बाद आप तीसरे स्टेज में पहुच जाओगे, वहां Trade Select करना है खास तौरपर यह उनके लिए है जिन्होंने B.Tech और Engineering Diploma से अप्लाई किया था.
  • इस ऑनलाइन फॉर्म के चौथे स्टेज में आप अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स Modify कर सकतें है. यदि अपने ऑनलाइन आवेदन करते वक्त बैंक अकाउंट डिटेल्स नहीं दिया था या फिर जो आपने बैंक अकाउंट डिटेल्स दिया था वह सही नहीं है, या फिर अपने  बैंक अकाउंट डिटेल्स को बदलना चाहतें है, तो यहाँ से आप उसे बदल सकते हैं.

ध्यान दें: Post Preference में जो भी पोस्ट आप देखते है उन सभी पोस्ट के लिए आप Eligible हैं. यहाँ पर आप 2, 4, 5, 10 या सभी पोस्ट को Preference में डाल सकतें है. 


Popular posts from this blog

RRBs Cut-Off, Merit List, Interview Schedule for Officers, Office Asst 2015

After declaration of CWE-RRB-III Result by IBPS, all the regional rural banks, one by one, are notifying about vacant positions for officer Scale-I, II & III and office Assistant and inviting online applications. All the candidates who have qualified in above said examination are eligible to apply in response to these notifications. After accepting application, banks make a list of candidates on the basis of marks obtained in Common written examination and call for Interview. Lists of candidates Shortlisted for interview and Interview Schedule are made available on respective bank’s website. Sometimes Cut-off is also available on the website.

CSBC Announces Bihar Police Constable Written Exam Result 2015, Merit List, Screening & PET Schedule

Bihar Police Constable Result 2015 Result of Bihar Police Constable Written Examination for 11783 Vacancies organized under Advt.No.01/2014 on 19/10/2014 has been declared by CSBC. Merit List of qualified candidates has been uploaded at http://www.csbc.bih.nic.in . Those candidates who have passed this examination will be called for Physical Evaluation Test (PET). Category Wise Numbers of Qualified candidates is given in the merit list. Candidates can download Merit List to check their result by visiting the following link.