रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने एक ऑफिसियल लिंक जारी कर दिया है जिसके इस्तेमाल कर के आप अपना ALP & Technician का फॉर्म ऑनलाइन कर सकते हैं. इस लिंक के द्वारा आप अपने पसंद का RRB Zone सेलेक्ट कर सकते है, Post Preference और, Bank Account Details को अपडेट कर सकते हैं. यह Online Form सिर्फ उन सभी लोगों को भरना है जिन्होंने Assistant Loco Pilot और Technician का एग्जाम दे चुके हैं. यह उन लोगों के लिए नहीं है जिन्होंने इस एग्जाम को नहीं दिया है.
कुछ लोगो लोगों को यह लग रहा की यह CBT-2 का फॉर्म है लेकिन यह ऑनलाइन फॉर्म CBT-1 का ही हिस्सा है, जहाँ फिर से एक बार मौका दिया जा रहा Post Preference, Trade और Bank Account Details भरने का. यह Online Form भरने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना है. अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि से लॉग इन करके जल्द से जल भर ले, क्योंकि अगर Server Problem हो जाती है तो फॉर्म भरने में बहुत परेशानी होगी.
फॉर्म कैसे भरें:
- निचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
- अपने Registration ID और Date of Birth से लॉग इन करें.
- लॉग इन करने के बाद अपने पसंद का RRB Zone सेलेक्ट करें.
- जैसे ही आप RRB Zone सेलेक्ट कर के Save & Next पर क्लिक करतें हैं, आपके शैक्षणिक योग्यता के अनुसार सभी पोस्ट का लिस्ट डिस्प्ले हो जायेगा.
- आप यहाँ पर अपना Post Preference चुन सकते है, इसे चुनने के लिए Priority के निचे दिए गए बॉक्स में नंबर डालें. जैसी, यदि कोई भी पोस्ट आपकी पहली पसंद है तो उसके सामने दिए गए बॉक्स में 1 डालें, दूसरी पसंद के लिए 2, तीसरी पसंद के लिए 3, इस तरह आप अपनी पसंद के पोस्ट चुन सकतें हैं.
- पसंदीदा पोस्ट का चुनाव करने के बाद निचे दिए हुए Confirm Button को दवाएं. इसे दवाने के बाद आप तीसरे स्टेज में पहुच जाओगे, वहां Trade Select करना है खास तौरपर यह उनके लिए है जिन्होंने B.Tech और Engineering Diploma से अप्लाई किया था.
- इस ऑनलाइन फॉर्म के चौथे स्टेज में आप अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स Modify कर सकतें है. यदि अपने ऑनलाइन आवेदन करते वक्त बैंक अकाउंट डिटेल्स नहीं दिया था या फिर जो आपने बैंक अकाउंट डिटेल्स दिया था वह सही नहीं है, या फिर अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स को बदलना चाहतें है, तो यहाँ से आप उसे बदल सकते हैं.
ध्यान दें: Post Preference में जो भी पोस्ट आप देखते है उन सभी पोस्ट के लिए आप Eligible हैं. यहाँ पर आप 2, 4, 5, 10 या सभी पोस्ट को Preference में डाल सकतें है.