IBPS Recruitment of Bank Clerk 2018
|
|
Qualifications
|
Graduation
|
Total Vacancy
|
7275 Posts
|
Last Date
|
10/10/2018
|
इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने सभी राज्यों के लिए 7275 पदों पर बहाली निकाली है जो की IBPS CRP Clerk VIII 2018 के नाम से जाना जाता है. अगर आप Degree Holder है तो यह Recruitment आपके लिए बहुत ही बेहतर है. Online Form भरने की अंतिम तिथि है 10/10/2018.
महत्बपूर्ण तिथि:
- ऑनलाइन आवेदन:18/09/2018 से 10/10/2018
- Fee जमा करने की अंतिम तिथि: 10/10/2018
- Online PT Exam Date: 08/12/2018, 09/12/2018, 15/12/2018 & 16/12/2018
- Online PT Exam का Result: दिसंबर 2018 / जनवरी 2019
- Online Exam (Main): 20/01/2019
उम्र सीमा:
01/09/2018 को आवेदक की उम्र कम से कम 20 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 28 वर्ष की होनी चाहिए. अर्थात उनका जन्म 02/09/1990 से पहले और 01/09/1998 के बाद नहीं होना चाहिए. वैसे Candidates जो Reserved Category में आतें हैं उन्हें Age Limit में छुट मिलेगी. SC/ST को 5 वर्ष, OBC (NCL) को 3 वर्ष और PWD Candidates को 10 वर्ष की छुट मिलेगी.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:
(1).भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की उपाधि (Graduate Degree) या इसके समकक्ष होना चाहिए. (2).Candidates के पास Computer Operation का डिप्लोमा / डिग्री / सर्टिफिकेट भी होना चाहिए है. (3). जिस राज्य के लिए Apply करना चाहतें है उस राज्य का Official Language पड़ने, लिखने तथा बोलने आना चाहिए.
एग्जाम पैटर्न
Preliminary Test एक घंटे का होगा जिसमे कुल प्रश्नों की संख्या होगी 100. हर एक प्रश्न के सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा. Candidate को Preliminary Examination के तीनो Tests पास करना होगा, तभी वह Main Examination के लिए शॉर्टलिस्ट किये जायेंगे.
Preliminary Test Structure
Preliminary Test एक घंटे का होगा जिसमे कुल प्रश्नों की संख्या होगी 100. हर एक प्रश्न के सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा. Candidate को Preliminary Examination के तीनो Tests पास करना होगा, तभी वह Main Examination के लिए शॉर्टलिस्ट किये जायेंगे.
Preliminary Test Structure
- English- 30 Questions, 30 Marks
- Numerical Ability - 35 Questions, 35 Marks
- Reasoning Ability - 35 Questions, 35 Marks
Main Examination Structure
- General/Financial Awareness - 50 Questions, 50 Marks
- General English - 40 Questions, 40 Marks
- Reasoning Ability & Computer Aptitude - 50 Questions, 60 Marks
- Quantitative Aptitude - 50 Questions, 50 Marks
अंग्रेजी को छोड़कर उपर दिए गए सभी टेस्ट हिंदी और अंग्रेजी में लिए जायेंगे.
आवेदन शुल्क:
- SC/ST/PWD/EXSM के लिए 100 रूपया.
- सभी अन्य Candidates के लिए 600 रूपया.
आवेदन शुल्क Internet Banking, Debit / Credit Card के माध्यम से किया जा सकता है.