राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार (SHSB) राष्ट्रीय स्वस्थ्य मिशन के तहत राज्य के जिला स्वास्थ्य समिति के लिए A.N.M (एएनएम) के 8853 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करती है. यह बहाली संविदा (Contract) के आधार पर किया जायेगा. जो उम्मीदवार इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वो इसके अधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर जाकर अथवा निचे दिए गए लिंक के माध्यम से कर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले इस पद के लिए योग्यता अवश्य जाँच कर लें जो निचे के पैराग्राफ में दिया हुआ है.
Bihar Swasthya Vibhag ANM Bharti 2021
आर्गेनाइजेशन का नाम |
राज्य स्वास्थ्य समिति,
बिहार |
पद का नाम |
एएनएम |
कुल पद |
8853 |
संविदा की अवधि |
11 महिना |
महत्वपूर्ण तिथि
- ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 01/07/2021 (सुबह 10 बजे से)
- शुल्क भुगतान की प्रारंभिक तिथि – 01/07/2021 (सुबह 10 बजे से)
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 21/07/2021 (शाम 6 बजे)
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 21/07/2021 (शाम 6 बजे)
पद का नाम (Post Name)
Auxiliary
Nurse Midwife (ANM)
कोटिवार पदों की संख्या (Vacancy)
UR |
2177 |
UR (महिला) |
1167 |
EWS |
665 |
EWS (महिला) |
323 |
MBC |
1088 |
MBC (महिला) |
597 |
SC |
995 |
SC (महिला) |
531 |
BC |
606 |
BC (महिला) |
314 |
ST |
86 |
ST (महिला) |
20 |
WBC |
284 |
कुल पद |
8853 |
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)
- किसी भी मान्यता
प्राप्त संस्थान से 2 वर्षों का ANM Diploma.
- Bihar Nurses Registration Council से अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है.
उम्र सीमा (Age Limit) as on 01/06/2021
- UR/EWS – 37 वर्ष
- UR/EWS (महिला) – 40 वर्ष
- BC/MBC (महिला एवं पुरुष) - 40 वर्ष
- SC/ST (महिला एवं पुरुष) - 42 वर्ष
Divine
Body वाले अभ्यर्थियों को 10 वर्षों की छुट दी
जाएगी.
वेतनमान (Salary)
- ANM के पद में चुने गए अभ्यर्थियों को प्रति माह 11,500 रुपये का मानदेय दिया जायेगा.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
कोटि
पुरुष
महिला
UR /
EWS / BC / MBC
500
250
SC /
ST (बिहार निवासी)
250
250
दिव्यांग
250
250
- आवेदन शुल्क ऑनलाइन Net Banking / Credit /
Debit Card के माध्यम से भुगतान किया
जायेगा.
चयन का आधार (Selection Process)
ANM पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन Computer Based Test (CBT)
के आधार पर मेघा सूचि
तैयार कर किया जायेगा, जो 100 पूर्णांक का
होगा.
कोटि
पुरुष
महिला
UR /
EWS / BC / MBC
500
250
SC /
ST (बिहार निवासी)
250
250
दिव्यांग
250
250
- आवेदन शुल्क ऑनलाइन Net Banking / Credit / Debit Card के माध्यम से भुगतान किया जायेगा.
सामान्य निर्देश (General Instructions)
- उम्मीदवारों का “Bihar Nurses Registration Council (BNRC)” में Registration होना अनिवार्य है.
- वैसे अभ्यर्थी जिनका Registration अन्य राज्यों से किया हुआ है वो भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं, परन्तु Document Verification / Counseling के वक्त उनका निबंधन BNRC से होने अनिवार्य होगा, अन्यथा उनकी अभ्यर्थिता (Candidature) रद्द कर दी जाएगी.
- आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता एवं कार्यअनुभव अदि के लिए Cut-Off Date – 01/06/2021 होगी.
- इच्छुक उम्मीदवार Bihar State Health Society के Official Website के पर जा कर ऑनलाइन आवेदन करें एवं विज्ञापन तथा विस्तृत-निर्देश डाउनलोड करें.
- उक्त दिया पदों की संख्या आवश्यकतानुसार बढ़ या घट सकती है
Comments
Post a Comment
Do you have any query, Please Comment